मध्यप्रदेश लोक सहभागी साझा मंच

नीति आयोग ने जारी किया स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स


नीति आयोग ने इस इंडेक्स को 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर तैयार किया है.


नीति आयोग स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स: नीति आयोग (Niti Aayog) ने 'स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स' (School Education Quality Index report) जारी किया है. इस इंडेक्स में 20 राज्यों की स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को नंबर अनुसार बताया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे नीचे है.

नीति आयोग ने इस इंडेक्स को 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर तैयार किया है. इंडेक्स में स्कूली विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों पर ज़ोर दिया गया है. पहले नंबर पर केरल, दूसरे पर राजस्थान, तीसरे पर कर्नाटक है. पंजाब व जम्मू कश्मीर 18वें और 19वें स्थान पर है.

देखें, 'स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स' में 20 राज्यों के नाम

  1. केरल

  2. राजस्थान

  3. कर्नाटक
  4. आंध्र प्रदेश

  5. गुजरात

  6. असम

  7. महाराष्ट्र

  8. तमिलनाडु

  9. हिमाचल प्रदेश

  10. उत्तराखंड

  11. हरियाणा

  12. उड़ीसा
  13. छत्तीसगढ़

  14. तेलंगाना

  15. मध्य प्रदेश

  16. झारखंड

  17. बिहार

  18. पंजाब

  19. जम्मू कश्मीर

  20. उत्तर प्रदेश


    खबरों के मुताबिक, आठ राज्यों की रैंकिंग अलग से की गई है. उन राज्यों में आठ राज्य-मणिपुर, त्रिपुरा, गोवा, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल है.


Post a Comment

0 Comments