मध्यप्रदेश लोक सहभागी साझा मंच

हमारे बारे में




मध्यप्रदेश लोक सहभागी साझा मंच बच्चों के अधिकारों के लिए राज्य में स्वैच्छिक रूप से काम करने वाले जनसंगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों का एक गैर-राजनैतिक गठबंधन है। बच्चों के अधिकारों में जीवन का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार और सहभागिता के अधिकार की प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाना ही मंच का मुख्य उद्देष्य है। इसके लिए व्यापक और स्थाई बदलाव के लिए राजनीति को सकारात्मक रूप से प्रभावित किए बिना शोषण, असमानता, भेदभाव, अन्याय को समाप्त करना सम्भव नही है। मंच समाज के सबसे वंचित बहिष्कृत तबके और उनके बच्चों के हकों के पक्ष में खडा है। मंच मुद्दों पर आधारित राजनैतिक बहस, मीडिया के साथ संवाद, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका में जनपैरवी के माध्यम से पक्षकार के रूप में प्रयासरत है।

घटक संस्थायें/ संगठन


ग्रामीण विकास समिति,दमोह 
रेवांचल दलित आदिवासी सेवा संस्थारीवा 
समाज चेतना अधिकार मंच,रीवा 
आदिवासी अधिकार मंच,सतना 
आधार,खजुराहो
सच्चा प्रयास, जबलपुर 
आधार समाज सेवी संस्था, मंडला
संकल्प सामाजिक विकास समिति,शहडोल
बदलाव संस्था, शिवपुरी 
सहारा साक्षरता,एज्यूकेशनल  एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ,भोपाल
संवेदना, राजगढ़
विकास संवाद, भोपाल  


Post a Comment

0 Comments