मध्यप्रदेश लोक सहभागी साझा मंच

साझी बात - (अंक -30) कोरोना - बच्चे औ वंचित समुदाय


आज कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी मानवता सहमी हुयी है. अचानक आये इस संकट के सामने पूरी दुनिया बेबस और लाचार नजर आ रही है. दुनिया में इस महामारी से अब तक लाखों जानें जा चुकी हैं, कई लाख लोग इसके चपेट में हैं और करोड़ों लोग इसकी वजह से भूख और विस्थापन के शिकार हुये हैं. आज लोगों के जान और माल दोनों दावं पर हैं. भारत के लिये खतरा दोहरा है, एक तरफ तो भारत में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो दूरी तरफ भारत के एक बड़ी आबादी भूख, बेरोजगारी, रिवर्स पलायन की पीड़ा से जूझ रही है.

इस संकट से समाज के सभी तबके प्रभावित हुये हैं लेकिन गरीब, मजदूर, किसान, बच्चों और वंचित समुदायों पर इसका निर्णायक असर देखने को मिल रहा है. साझी बात का यह अंक कोरना संक्रमण के वंचित समुदायों और बच्चों पर हुये प्रभावों की विभिन्न से आयामों पड़ताल करने की कोशिश की गयी हैं.



साझी बात - (अंक -30) कोरोना... by MplssmBhopal on Scribd

Post a Comment

0 Comments