मध्यप्रदेश लोक सहभागी साझा मंच

साझी बात (अंक -29 ) शिक्षा अधिकार अधनियम 2009- एक दशक का सफर

शिक्षा का अधिकार कानून को लागू हुए एक दशक बीत चुके हैं. साझी बात के इस अंक में इस कानून के लागू होने के दस साल के बाद की स्थिति का आकलन करने का प्रयास किया गया है. हम उम्मीद करते है कि यह अंक आरटीई के एक दशक के क्रियान्वयन के बाद उपजी परिस्थितियों के बहस को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा.

साझी बात - (अंक -29 )शिक्षा... by MplssmBhopal on Scribd

Post a Comment

0 Comments