मध्यप्रदेश लोक सहभागी साझा मंच

ड्राफ़्ट नई शिक्षा नीति पर राज्य सम्मेलन आयोजित




(3 अक्टूबर 2019 ) ड्राफ्ट नई शिक्षा नीति, 2019 पर  भारत ज्ञान विज्ञान समिति, म.प्र. लोभ सहभागी साझा मंच, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया व अन्य समान विचार संगठनों की ओर से गांधी भवन , भोपाल में राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 07 ज़िलों से 100 से अधिक प्रतिभगियों की हिस्सेदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जानीमानी शिक्षाविद डॉ अनीता रामपाल (पूर्व प्रोफेसर, शिक्षा, दिल्ली विश्वविद्यालय) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम आयोजन के मंतव्य पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा मिश्र ने प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को संचालित भी किया। मुख्य वक्ताओं ने एक सुर से प्रस्तावित शिक्षा नीति मैं जो विसंगतियाँ हैं उनपर प्रकाश डाला व विकल्पों पर चर्चा की।

प्रतिभागियों द्वारा  ड्राफ़्ट नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की चुनोतियों व संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कुछ संशोधन भी सुझाये गये। इस कार्यक्रम में यूनिसेफ के पूर्व सलाहकार एल एस बघेल, सुश्री अरुणा जी भी उपस्थित थे जिन्होंने जॉयफुल लर्निंग की बात करते हुए ड्राफ्ट न्यू एडुकेशन पालिसी में रिक्तियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में उपासना बेहार, राहुल शर्मा, जावेद अनीस, पवन पवार, अजय सहित विभिन्न जिलों से आये साथियों ने अपने विचार रखे।

राज्य सम्मेलन में ड्राफ़्ट नई शिक्षा नीति के संबंध में ज़िला स्तर तक इसकी ख़ामियों पर चर्चा कराने एवं सुझाये गए संशोधनों स्वीकार किये जाने के पक्ष में दबाव बनाने का निर्णय लिया गया।










Post a Comment

0 Comments